
26 फरवरी से 4 मार्च तक अमलेश्वर में संपन्न होगा स्टेट कैम्प

रायगढ़।राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर 26 फरवरी से 4 मार्च तक अमलेश्वर (पाटन) दुर्ग में सम्पन्न हो रहा है । शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से चयनित 24 छात्र-छात्राओं एवं चार कार्यक्रम अधिकारियों का दल इस शिविर में शामिल होने हेतु 26 फरवरी को जन शताब्दी से रवाना हुआ ।
शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रकाश पटैरिया के सरंक्षण एवं निर्देशन तथा विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ .सुशील कुमार एक्का के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों का दल शिविर में सहभागिता के लिए रवाना हुआ जिसमें जिला संगठक भोजराम पटेल के साथ कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल कोड़तराई , सौदागर चौहान उत्तम मेमोरियल कॉलेज रायगढ़, 10 स्वयंसेवकों को लेकर गए जिसमें के.जी. कॉलेज रायगढ़ से नवीन कुमार दुबे, पी. डी. कॉलेज से संजू पटेल विधि सोनवानी, किशोरी मोहन त्रिपाठी महिला महाविद्यालय से खुशबू साहू, अंजलि जायसवाल, तमनार शासकीय महा. से पद्मिनी भगत और विद्यालय स्तर से कोडतराई के आशीष साहू ,
लेन्धरा विद्यालय के जोतराम राणा, बड़े भंडार हायर सेकेंडरी स्कूल से परमेश्वरी साव, सरिया हायर सेकेंडरी स्कूल से अविनाश त्रिपाठी एवं जांजगीर-चांपा जिले से स्वयं सेवकों का दल स्नेहा थवाईत कार्यक्रम अधिकारी नवीन महाविद्यालय नवागढ़ तथा ऋषि कुमार चंद्रा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय शिविर में भाग ले रहे है जिनमें स्वयंसेवक रवीना डहरिया, शिवा दिवाकर, मंजू सारथी,उजाला सूर्यवंशी, सम्राट कुमार टंडन, विवेक कुमार पटेल, कविता पाण्डेय, निशिता राठौर, सुक्रिता नागेश, राधा देवांगन, वंश साहू, हेमंत कुमार बंजारे, सूरज सोनी, देवेंद्र कुमार बंजारे शामिल है।राम चंद्र मिशन के सभागार में अतिथियों के आगमन से पूर्व आगमन से पूर्व राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत स्वयंसेवक तथा कार्यक्रम अधिकारियों को मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें रायगढ़ जिला से संगठक भोजराम पटेल ने अपना अनुभव सुनाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों पर उद्बोधन देते हुए प्रदेश भर से आए हुए रासेयो स्वयंसेवकों को अपना प्रेरक अनुभव सुनाया।

० रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया शिविर का उद्घाटन …..
राजधानी रायपुर से लगे अमलेश्वर पाटन जिला – दुर्ग में राज्य स्तरीय सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. केशरी लाल वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. समरेंद्र सिंह राज्य एनएसएस अधिकारी पदेन उप सचिव छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग की अध्यक्षता एवं पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर प्रबंधन विभाग के प्रमुख ए .के. श्रीवास्तव एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ . नीता वाजपेई दुर्ग विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक आर.पी. अग्रवाल, जिला संगठकों कार्यक्रम अधिकारियों एवं स्वयंसेवकों की गरिमामय उपस्थिति में अमलेश्वर पाटन स्थित श्री रामचंद्र मिशन परिसर में हुआ ।



