छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ी 06 लीटर अवैध महुआ शराब,मामला हुआ दर्ज

छापेमारी कर पुलिस ने पकड़ी 06 लीटर अवैध महुआ शराब,मामला हुआ दर्ज
मुखबिर की सूचना पर भुपदेवपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते अवैध महुवा शराब बिक्री पर लगाम कसने को लेकर पुलिस ने अभियान छेड़ते हुए छापेमार कार्यवाही शुरू कर दी है। जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल के मार्गदर्शन में भुपदेवपुर थाना प्रभारी ध्रुव कुमार मार्कण्डेय उप निरीक्षक के के पटेल की टीम ने छापेमारी कर 06 लीटर अवैध महुवा शराब सहित ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में भुपदेवपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि थाना भुपदेवपुर के ग्राम कुशवाबहरी स्थित ग्रामीण आरोपीत साखी राम राठिया लगातार अवैध महुवा शराब का निर्माण कर विक्रय कर रहा है।
सूचना मिलते ही भुपदेवपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ आरोपी के घर छापेमारी की जिसमे घर मे अवैध बिक्री के लिए दो जरीकेन में रखी करीब 06 लीटर देशी अवैध हाथ भठ्ठी निर्मित कच्चा महुआ शराब जप्त कर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी साखीराम राठिया को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल दाखिल कर दिया गया है।