रायगढ़ । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में जिला रायगढ़ के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के अंतर्गत रामभांठा, इन्दिरा नगर, गांधी नगर में कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैंसर के लक्षण जैसे-लम्बे समय से मुंह के छाले, लाल चकते व घाव, निप्पलों के आकार में बदलाव, खून या अन्य स्त्राव होना, योनि से असामान्य स्त्राव घाव दर्द बदबू इत्यादि, असामान्य रूप से वजन घटना, बुखार, कमजोरी, निगलने में परेशानी, गले में गांठ, सूजन, खाँसी के दौरान खून आना, सामान्य से अधिक महावारी, स्तनों का असामान्य आकार सूजन, गांठ कड़ापन इनमें से कोई भी लक्षण होने पर 30 वर्ष से अधिक महिला/ पुरूष उक्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आकर कैंप का लाभ ले सकते है तथा कैंप में उपस्थ्ति डॉक्टरों से अपना उपचार करा सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभांठा में डॉ काकोली पटनायक तथा मेडिकल कालेज के डॉ. त्रिभुवन साहू, डॉ. अंजना तिवारी से संपर्क कर सकते है।