छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर….

छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर….

आज दिनांक 17.01.2021 को खरसिया पुलिस द्वारा युवती से छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती द्वारा आज दिनांक 17.01.2021 के सुबह करीब 11.00 बजे थाना खरसिया आकर विशाल यादव नाम के युवक द्वारा गोदाम के पास रास्ते में छेड़खानी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
युवती ने खरसिया थाना के जांच अधिकारी को बताई कि ठुसेकेला में काम करती है । कल दिनांक 16.01.2021 के शाम करीब 06 बजे काम करके वापस अपने घर पैदल जा रही थी, रास्ते में बोरा गोदाम के सामने मेन रोड में विशाल यादव नाम का लड़का देखकर पास आया और बेईज्जती करने की नियत से दुपट्टा का खींचने लगा और हाथ बांह को पकड़ कर लिया, मना करने पर गंदी बातें करने लगा । तब उससे अपने आप को छुड़ाकर एक झापड़ उसे लगाई और वहाँ से भाग कर अपने घर जाकर घटना के बारे में घरवालों को बताई और आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई…
युवती के रिपोर्ट पर अप.क्र. 28/2021 धारा 354, 354-क IPC पंजीबद्ध कर आरोपी विशाल यादव पिता विष्णु यादव उम्र 24 वर्ष निवासी पतलाई सिहोर थाना रोहना जिला होशंगाबाद (MP) हाल खरसिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है…




