अपराधख़बरें जरा हटकरखरसियाविविध खबरें
14 सटोरियों पर खरसिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

14 सटोरियों पर खरसिया पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के कड़े निर्देशों के बाद जिले की पुलिस रोज अपराधियों की धर पकड़ कर रही है। उनके कड़े फरमानों के बाद जिले के सट्टा खाईवालों की शामत आ गई हैं। पुलिस की कार्यवाही के कारण जिले का मटका बाजार(खाई वाल) वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। अब कल किसकी बारी …

सटोरियों की धरपकड़ में खरसिया थाना प्रभारी सुमत राम साहु,एस आई जयमंगल पटेल,नन्द किशोर गौतम, प्र आर सरोजनी राठौर ,मनोज पटेल, लक्ष्मीनारायण राठौर, बिशोहन चंद्रा ,शत्रुघन सिदार,आर. प्रदीप तिवारी, किशोर राठौर,राजेश राठौर,कीर्ति सिदार,योगेश साहू,सत्यनारायण सिदार, सरोजनी गोंड़ चौकी,थाना स्टाॅफ एवं साइबर सेल ने एक साथ नगर में संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए।
गुरूवार को खरसिया के बंटी उर्फ मुकेश अग्रवाल,रूपेश ठाकुर उर्फ निक्कू,राधा कृष्णा राठौर,गणेश दास महंत उर्फ भोलु,गिरिवर पटैल,देवेन्द्र पटेल,बदन सिदार,विकास दास महंत,पवन सोनी,देवदास उर्फ मुन्चु, बलदाउ राठौर,मामन राठौर,रतन राठौर, विकास उर्फ विक्की अग्रवाल समेत की नामचीन 14 खाईवालों को गिरफ्तार कर सट्टा एक्ट की कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार दबोचे गए खाईवालों के कब्जे से लाखो के सट्टा-पट्टी के साथ 38230₹ नगद राशि भी बरामद किए गए हैं।




