ख़बरें जरा हटकरछत्तीसगढ़विविध खबरें

देवांगन दंपति ने नाती के जन्मदिन पर किया देहदान

भिलाई । भिलाई तालपुरी डीएल 370,बी ब्लॉक निवासी बीएसपी के सेवानिवृत वित्त अधिकारी बीपी देवांगन एवं उनकी श्रीमती मंजू देवांगन ने नाती के जन्मदिन समारोह के दौरान देहदान कर मानवता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।

देवांगन दंपत्ति ने सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के माध्यम से एम्स रायपुर के नाम देहदान की वसीयत जारी की। सपत्नीक देहदान की अभिनव पहल के बारे में देवांगन दंपत्ति ने कहा कि, “मरने के बाद जिंदा समाज की भलाई के लिए कुछ काम आ सके, यही हमारा मानवधर्म है,जिसका हम पालन कर रहे है। देहदान के लिए जारी की जाने वाली वसीयतों में देवांगन दंपत्ति ने साक्षी रिश्तेदार के रूप में परस्पर एक दूसरे की वसीयतों में हस्ताक्षर कर भावनात्मक सहयोग प्रदान किया ।

इस दौरान उनकी बेटियां भावना एवं मिताली,दामाद ऐश्वर्य व मुदित,भाई प्रहलाद देवांगन एवं गायत्री देवांगन के अलावा बड़ी संख्या में परिजन एवं पारिवारिक मित्र समारोह में मौजूद थे। प्रनाम ने विगत 14 वर्षों से भी ज्यादा समय से भिलाई दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में देहदान एवं नेत्रदान की अभिनव पहल अनवरत जारी है, जिसका हेल्पलाइन नं. 9479273500 है। प्रनाम की नेक पहल से अभी तक 1087 प्रबुद्धजन देहदान के लिए संकल्पित हो चुके हैं, उनमें से 138 महामानवों के मरणोपरांत की पार्थिव काया मानवता की भलाई के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को समर्पित की जा चुकी है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!