
रायगढ़। खरसिया में एक बेगुनाह की जान लेने के बाद अब धरमजयगढ़ में भी भालू ने खेत गए किसान को अपने नुकीले पंजों से बुरी तरह नोंच खाया। ऐन मौके पर लोगों की सामूहिक कोशिश से भालू भाग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मण्डल अंतर्गत ग्राम पंचायत नरकालो में रहने वाला कलश राम राठिया गुरुवार सुबह गांव से लगे अपने खेत गया था। इस दौरान जंगल से खाने-पीने की तलाश में भटकते हुए भालू वहां जा पहुंचा और कलश को देखते ही उस पर जा झपटा। किसान सम्हल पाता, इसके पहले भालू ने अपने नुकीले पंजों से उसे बुरी तरह नोंच डाला। वहीं, खून से लथपथ कलश राम की चीख चीत्कार सुन आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने सुनी और साहस बटोरते हुए उन्होंने लाठी-डंडे लेकर सामूहिक दौड़ाया तो रीछराज जंगल की तरफ भाग निकला। बहरहाल, ग्रामीणों ने भालू के हमले से अधमरे अपने किसान साथी को समीपस्थ अस्पताल में भर्ती कराते हुए वन विभाग को भी इसकी सूचना दी है। चूंकि, बुधवार को खरसिया क्षेत्र में भालू एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार चुका है। ऐसे में अब भालुओं के बढ़ते आतंक से सिहरे ग्रामीणों ने वन महकमे से मदद की गुहार भी लगाई है।






