
खरसिया । आज खरसिया के ग्राम महका में स्थित शंकराचार्य स्कूल रोड़ पर नए पेट्रोल पंप का उद्घाटन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणधीर शर्मा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गवेल, भाजपा नेता पालू राठौर, युवा नेता शमसाद हुसैन, रिपुसूदन पांडेय, कन्हैया पटेल, शैलेश शर्मा, नीशू दुबे एवं राम शर्मा की विशेष उपस्थिति रही उक्त अवसर पर निखिल फ्यूल्स के प्रोपराइटर वेदप्रकाश शर्मा द्वारा अतिथियों व ग्रामीणजनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई








