विद्यार्थियों के लिए पूजा की थाली की व्यवस्था की गयी। विद्यार्थियों ने माता-पिता को तिलक लगाकर,पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका पूजन किया और चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।माता-पिता भी इस अवसर पर बहुत भावुक हो गए और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की एक साथ कामना की।मुख्य शिक्षिका श्रीमती सुषमा पंडा जी का सम्मान भी किया गया।शाखा सदस्यों सुधा गर्ग एवं ललिता गोयल ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम माता-पिता का ऋण कभी चुका नहीं पाएंगे। हम उन्हें हमेशा खुश रखे और उनका सम्मान करें उनकी सीखो से सीख ले। इस कार्यक्रम में ललिता गोयल द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में 60 बच्चों को कॉपी, पेन, मुर्रा का पैकेट, आलू चिप्स,केक,वेफर बिस्कुट वितरित किया गया।बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए जिससे बच्चे भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधा गर्ग,पूर्व अध्यक्ष ललिता गोयल,उपाध्यक्ष वंदना रतेरिया,कोषाध्यक्ष संगीता गर्ग, संपादिका शशि सुरेश अग्रवाल एवं विश्वात्मा विद्या मंदिर के समस्त शिक्षक गणों का सहयोग प्राप्त हुआ।
रायगढ़ । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा गढ़ उमरिया विश्वात्मा विद्या मंदिर आंनद निलयम स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष रीना बापोड़िया ने कहा कि इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालकों को आमंत्रित किया गया। हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा रही है कि हमारे रक्षक, हमारे पालक को हम हृदय से सम्मानित करें, केवल एक दिन ही नहीं अपितु हर समय,हर दिन हम उनके कृतज्ञ रहे। यही संस्कार हमें बच्चों में निहित करने होंगे ताकि माता-पिता जब वृद्धावस्था की दहलीज पर पहुंचे तब उन्हें देखभाल, प्यार और सम्मान मिल सके यह तभी संभव है जब इसकी नींव बच्चों की बाल्यावस्था में ही रखी जाए।इसी उद्देश्य के साथ गुरुकुल में इस दिवस का आयोजन किया। विगत 06 वर्षों से समिति द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।सर्वप्रथम गुरुदेव श्री सत्यप्रज्ञानंद सरस्वती जी की पूजा,आराधना की गई और प्रसाद लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।