गरियाबंदछत्तीसगढ़

गरियाबंद पुलिस की लगातार कार्यवाही, किमती हीरा को चोरी कर अवैध रूप से तस्कर करने वाले आरोपी गिरफ्तार

कब्जे से 87 नग किमती हीरा बरामद, किमती लगभग 11,31,000 रूपये

एक ही सप्ताह मे दो बड़ी कार्यवाही गांजा तस्कर के बाद हीरा तस्कर गिरफ्तार।

अब तक के कुल 06 मामलों में 660 नग, किमती 85 लाख 91 हजार रूपये के हीरा पकड़ने में सफल रही गरियाबंद पुलिस।

गरियाबंद जिले में तस्करो के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही।

पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के दिशा-निर्देश पर थाना मैनपुर एवं टीम की कार्यवाही।

गरियाबंद  । गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिषा-निर्देष तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्षन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के नेतृत्व मे क्षेत्र मे लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 19.02.2021 दिन शुक्रवार को टाउन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास मो0सा0 क्रमांक सीजी 23 जे 2038 में एक व्यक्ति आकर होटल के सामने खड़ा है और अपने पास अवैध रूप से किमती खनिज पदार्थ को चोरी कर बेचने के फिराक के ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम झरियाबाहरा के साहू होटल के पास पहंुचे व मो0सा0 क्रमांक सीजी 23 जे 2038 के पास एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेरा बंदी कर पकड़े व पूछताछ किये पूछताछ करने पर अपना नाम नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पेंट के जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटा हुआ प्लास्टिक रैपर मे हीरा किमती पत्थर रखना पाया गया जिसको गिनती करने पर 87 नग हीरा जैसे किमती खनिज पदार्थ किमती लगभग 11,31,000 रूपये का होना पाया गया तथा मो0सा0 सीजी 23 जे 2038 को अपना होना बताने पर धारा 91 जा0फौ0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने एवं लेख कर दिया आरोपी कृत्य धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट का घटित करना पाये जाने पर पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 18/2021 धारा 379 भादवि 4(21) माइनिंग एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण अजमानतीय होने से 15 दिवस के न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है । कब्जे से किमती लगभग 11,31,000 रूपये, एक मो.सा.किमती 20,000 रूपये,

 


एक नग मोबाईल रियलमी कम्पनी का किमती 7,000 रूपये कुल जुमला किमती 11,58,000 रूपये बरामद।

गरियाबंद पुलिस कप्तान ने बताया कि गरियाबंद जिले में हीरा, गांजा, तेन्दुआ खाल, अवैध शराब के तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।
उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे, सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, सउनि हिमांचल धु्रव, प्रधान आरक्षक विनोद नरेटी, प्र.आर.अंगद राव ,प्र.आर. राघवेन्द्र तोमर, आर0 दिप्तनाथ प्रधान, चुड़मणी देवता, लवकुमार ध्रुव, यादराम धु्रव, सुशील पाठक, जयप्रकाश मिश्रा, रवि सिन्हा, दसरू नेताम, कपुरचंद नेताम, दीपक साहू, सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:- 01. नवम्बर नागेश पिता भोजराम नागेश उम्र 24 साल साकिन ग्राम काण्डेकेला थाना अमलीपदर जिला गरियाबंद

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!