वेल विशर फाउंडेशन निःशुल्क राशन
जरूरतमंद परिवारों को वेल विशर फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा राशन
अविनाश सिंह @अकलतरा
अकलतरा नगर की सामाजिक संस्था वेल विशर फॉउंडेशन द्वारा पिछले अनेक दिनों से अकलतरा क्षेत्र मे जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, देश मे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन होने का बुरा असर मजदूरों की रोजी रोटी पर पड़ा है। मजूदर परिवार के ऊपर आयी रोजी रोटी की समस्या को ध्यान में रखकर वेल विशर फॉउंडेशन अकलतरा क्षेत्र में निरन्तर सोशल मीडिया के माध्यम से नंबर जारी कर गरीब और मजदूरों का सहयोग पहुँचा रहा है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि वे प्रशासन के सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं, प्रशासन द्वारा अकलतरा क्षेत्र में 5 लोगों कमेटी बनायी गयी हैं, तहसीलदार आकाश गुप्ता ने बताया की वेल विशर फॉउंडेशन के सदश्य जरूरतमंद लोगों के फ़ोन आने पर हमारे द्वारा गठित टीम के साथ जाकर अपने द्वारा निःशुल्क राशन लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं, साथ ही नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शीलू भारती की उपस्थिति में लोगों को सामान उपलब्ध करा रहे हैं,
वेल विशर फॉउंडेशन द्वारा अभी तक अकलतरा नगर के संजय नगर, पोड़ी भाठा, बस्ती, थाना रोड, रेल्वे कालोनी, जय हिंद नगर, कन्याशाला रोड, मस्जिद गली और ग्राम पकरिया, बाना परसाही, कोटगढ़, बुची हरदी, पिपरसक्ति, चंगोरी आदि स्थानों में 100 से अधिक परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा चुका है