अकलतरा
नि:शुल्क मास्क/सेनेटाइजर का वितरण
नि:शुल्क मास्क/सेनेटाइजर का वितरण
✍अविनाश सिंह @अकलतरा- अकलतरा विकासखंड के ग्राम अकलतरी में कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत मेडिकल स्टोर के संचालक भारत भूषण कौशिक के तत्वाधान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का निशुल्क वितरण किया गया एवं गांव के नागरिकों से अपील भी किया कि कोरोना वायरस के बचाव शासन प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए घर मे रहने को कहा गया,
उक्त कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच पियुषप्रताप सिंह,उपसरपंच आत्माराम साहू,गौठान अध्यक्ष मदन कश्यप, पंचगण,रोजगार सहायक चुन्नी लाल साहू ग्राम के किराना ब्यापारी निगरानी समिति के सदस्यगण एवं गाँव के नागरिकगण उपस्थित थे