कोरिया । कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अनुमोदन एवं विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ. विनय जायसवाल के अनुशंसा पर 12 लाख 10 हजार रूपये की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत मनेन्द्रगढ के वार्ड क्रमांक 10 बस स्टैण्ड के पास, वार्ड क्रमांक 19 काली मन्दिर मुकुदा यादव घर के पास, वार्ड क्रमांक 6 धनपत पतवार घर के पास, गोपाल हलदर घर के पास, वार्ड क्रमांक 1 लोको कॉलोनी केविन घर के पास, ग्राम पंचायत झगराखाण्ड के वार्ड क्रमांक 7 पुरूषोत्तम घर के पास, विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत अखराडांड के जायसवाल पारा रामबक्स घर के पास व पनिका पारा बंशी घर के पास, ग्राम पंचायत दुग्गी के अटल चौक एवं ग्राम पंचायत सिंघत के वार्ड क्रमांक 5 पतेरापारा मनीराम घर के पास सार्वजनिक उपयोग के लिए नलकूप खनन और हैण्डपम्प स्थापना का कार्य किया जायेगा। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी, विद्युत यांत्रिकी लाईट, मशीनरी नल कूप और गेट उप संभाग बैकुण्ठपुर को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है। उन्होंने क्रियान्वयन एजेंसी को निर्धारित समय-सीमा में कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।