छत्तीसगढ़

मंत्रिमंडल संग बस में सवार होकर राहुल पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल…

रायपुर । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को रायपुर आ रहे हैं। वे करीब दिन भर रायपुर में रहने वाले हैं। राहुल गांधी यहां नागार्जुन साइंस कॉलेज मैदान में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की शुरुआत करने आ रहे हैं। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति और महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर बन रहे सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

राहुल गांधी के कार्यालय से कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह 10.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान में उड़ान भरेंगे। उनका विमान 12 बजे रायपुर में लैंड करेगा। वहां उनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ पूरा मंत्रिमंडल मौजूद होगा। ससंदीय सचिव और कांग्रेस के पदाधिकारी भी अपने नेता का वहां स्वागत करने जाएंगे। बताया जा रहा है। इसके लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है।

राहुल गांधी के साथ एक बस में मुख्यमंत्री और मंत्री बैठेंगे। दूसरी दो बसों में संसदीय सचिव, प्रमुख विधायक और पार्टी पदाधिकारी, निगम-मंडलों के पदाधिकारी बैठेंगे। उनका काफिला हवाई अड्‌डे से तेलीबांधा, रिंग रोड से रायपुरा चौक होते हुए 12.30 बजे तक साइंस कॉलेज पहुंचेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्रियों-अफसरों ने बुधवार रात साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी देखी और शिल्पकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की है।

साइंस कॉलेज पहुंचने के बाद राहुल गांधी सीधे प्रदर्शनी देखने जाएंगे। उसके बाद मुख्य मंच पर उनका आगमन होगा। वहां वे सेवाग्राम का शिलान्यास करेंगे। छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की लौ और राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान राजीव युवा मितान क्लब को वार्षिक सहायता की पहली किश्त जारी होगा। एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन होगा।

दोपहर दो बजे राहुल गांधी कुछ गांधीवादी विचारकों, भूमिहीन किसानों और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। उसके बाद सेवाग्राम कार्यक्रम और गांधीजी के सेवाग्राम के विचार की कला प्रदर्शनी देखेंगे। दोपहर बाद 03ः30 बजे से राहुल गांधी साइंस कॉलेज से रवाना हाेंगे। उनको 05ः10 बजे विशेष विमान से दिल्ली जाना है।

अगर आपको तेलीबांधा, वीआईपी रोड, रिंग रोड और रायपुरा चौक की ओर आना-जाना हो तो 12 बजे से एक बजे के बीच वहां से गुजरना अवाइड करें। दोपहर बाद 3 से 4 बजे तक भी यह एहतियात बरता जा सकता है। सुरक्षा कारणों से उन रास्तों की ट्रैफिक को कुछ स्थानों पर रोका जा सकता है।

बलोदा बाजार, महासमुंद-सरायपाली-बसना, धमतरी, गरियाबंद की ओर से आने वाले वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 होकर रिंग रोड नंबर 1 से टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चौक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो एवं यूनिवर्सिटी गेट से होते हुए एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, मुंगेली की ओर से आने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 53 एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 से होकर टाटीबंध चौक से महोबा बाजार चैक होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल बस डिपो एवं यूनिवर्सिटी गेट के भीतर एनसीसी ग्राउंड पार्किंग स्थल में गाड़ी खड़ी करेंगे। रायपुर शहर से आने वाली गाड़ियां आश्रम तिराहा होकर निर्धारित एनआईटी पार्किंग स्थल एवं आयुर्वेदिक कॉलेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन खड़ा करना होगा। वहां से पैदल ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

अधिकारियों ने बताया, सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी गाड़ी साइंस कॉलेज परिसर स्थित गोरे हॉस्टल की पार्किंग में खड़ा करना है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वाहन भी उसी पार्किंग में खड़े हों।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!