छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 01 महीने का वेतन मुख्यमंत्री कोरोना वायरस राहत कोष में दिया
छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने 1 महीने का वेतन मुख्यमंत्री कोरोनावायरस राहत कोष में दिया
इस विषय पर मंत्री उमेश का कहना है कि हमारे प्रदेश में बहुत से ऐसे परिवार है जिन्हें कॅरोना वायरस के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जनता कर्फ्यू की अवधि बढ़ाये जाने से कई प्रकार की दैनिक आर्थिक समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है जिसके लिए हमें सहायता करने को स्वतः आगे आना ही होगा।
छत्तीसगढ़ की जरूरतमंद जनता को कोरोना से लड़ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने दो माह का राशन अग्रिम में देने की घोषणा की है । आम जनता को अपने घरों में बंद रहने से और भी कई प्रकार की व्यवहारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए उन्हें राहत प्रदान करने की आवश्यकता है जिसमे सक्षम लोगो को अपनी स्वेच्छा से सहयोग हेतु आगे आना चाहिए । इसी सकारात्मक सोच की दिशा में हमने यह पहल की है।