
एम जी कालेज के एनसीसी कैडेट्स के प्रयास से फिट इंडिया फ्रीडम रन सफलता पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन

खरसिया-दिनों देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव जोरों शोरों से मनाया जा रहा है इसी बीच रायगढ़ के खरसिया महात्मा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भी इस से छूठा नहीं है।

प्राचार्य डॉ पीसी घृतलहरे के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेट्स ने आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें 57 से अधिक संख्या में एनसीसी कैडेट्स बढ़ चढ़कर भाग लिये, इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में पीआई स्टाफ हवलदार रवि सिंह उपस्थित रहे, जिन्होंने सभी एनसीसी कैडेट्स को हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता की दौड़ लगाने के लिए आवाहन किया, सभी कैडेट्स ने बड़े उत्साह के साथ दौड़ लगाई और फिट इंडिया फ्रीडम रंग कार्यक्रम के तहत जनहित में स्वच्छ और स्वस्थ रहने का संदेश दिया कार्यक्रम में उपस्थित एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सरला जोगी ने युवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश हित में सभी युवाओं को अपनी भागीदारी निभाने की बात कही ।
वही कार्यक्रम में शामिल कैडेट्स को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । समापन उत्साहवर्धन रहा, इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने अपने मनोबल और देश हित में अपने विचारों का समावेश किया, जिसका परिणाम आने वाले समय में निश्चित ही बहुत बेहतर रहेगा।




