मिशन इंद्रधनुष अभियान 7 से
दुर्ग । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के दौरान टीकाकरण कार्यक्रम के कवरेज में सुदृढ़ीकरण के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष 2022 अभियान जिले में चलाया जाएगा। डॉ. सीबीएस बंजारे, जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से लेकर 2 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को नियमित टीकाकरण के साथ-साथ ड्रॉप-आउट एवं लेफ्ट-आउट बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। अभियान को 3 राउण्ड में होगा, प्रथम, द्वितीय और तृतीय राउंड क्रमशः 7 फरवरी, 7 मार्च, 4 अप्रैल को चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीकाकरण दल में स्वास्थ्य अधिकारी के कर्मचारीगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार का सहयोग लिया जाएगा। जिले स्तर से समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी और सुपरवाइजर द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा।