छत्तीसगढ़रायगढ़

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस…उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा मनोज सिंह मंडावी ने किया ध्वजारोहण

रायगढ़ । रायगढ़ में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। मिनी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा मनोज सिंह मंडावी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान का गायन किया गया व पुलिस की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी गई। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मंडावी ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा तिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाये। इस मौके पर कलेक्टर श्री भीम सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

अपने उद्बोधन में मंडावी ने जिले के वीर सपूत कर्नल विप्लव त्रिपाठी व उनकी पत्नी व पुत्र की शहादत को नमन करते श्रद्धांजलि प्रकट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए संविधान के आधारभूत जीवन मूल्यों पर गहरायी से विचार करने एवं संविधान की उद्देशिका में उल्लेखित न्याय, समता, स्वतंत्रता और बंधुता की अवधारणा को दृढ़ता व निष्ठा से पालन करने का अवसर है। गणतंत्र की प्रभावशीलता तब तक ही है, जब तक हम इसके इतिहास को याद रखते हुए, देशभक्ति, देशसेवा, देशहित और देश उत्थान के प्रति हर काल, परिस्थिति में पूर्ण समर्पण भाव से सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने में संलग्न सभी के सहयोग व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम महामारी को नियंत्रित करने में निश्चित ही सफल होंगे।
गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि द्वारा कोरोना वारियर्स तथा उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा भी मंच पर उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, आयुक्त नगर निगम श्री एस.के.जयवर्धन, डीएफओ रायगढ़ श्री प्रणय मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी, सहायक कलेक्टर श्री प्रतीक जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री डिगेश पटेल, सुश्री अभिलाषा पैकरा, एसडीएम श्री युगल किशोर उर्वशा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।
इन अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
जिला कार्यालय रायगढ़ से अमीलाल ठेठवार, हिमांशु उरांव, जिला पंचायत रायगढ़ से श्यामबन्धु पटेल, सुश्री नैना केरकेट्टा, दिलीप साहू, श्रीमती शकुन्तला साहू, श्रीमती हरिप्रिया गुप्ता, नेतराम पटेल, जयप्रकाश चौधरी, पुलिस विभाग से डी.के.मारकण्डेय, अभिनवकांत सिंह, मनीष नागर, उत्तम साहू, थानूराम नायक, महेन्द्र खरे, टीकाराम खटकर, धनंजय कश्यप, प्रशांत पण्डा, उधो पटेल, राजकुमार एवं जेनिपा पन्ना, नगर निगम रायगढ़ से सूरज कुमार देवांगन, रमेश कुमार तांती, विकास पटेल, प्रहलाद तिवारी, एसडीएम कार्यालय खरसिया से प्रशांत कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार लहरे, स्वास्थ्य विभाग से डॉ.लक्ष्मण सोनी, डॉ.अनुभव पटेल, डॉ.सुनील कुमार सिंह, श्रीमती दिव्या पूनम मिंज, नवकुमार पटेल, पदमन लाल सिदार, दुलेश्वर यादव, डॉ.अवधेश पाणिग्राही,

डॉ.दिलेश्वर प्रसाद पटेल, डॉ.एस.एन.उपाध्याय, डॉ.डी.एस.उपाध्याय, डॉ.डी.एस.पैकरा, डॉ.एस.आर.पैकरा, नवीन शर्मा, श्रीमती अर्चना बड़ा, श्रीमती ललीता नागवंशी, हलधर यादव, अभिषेक सिंह, शिक्षा अधिकारी कार्यालय रायगढ़ से राजीव गुप्ता, सूर्य कुमार पण्डा, डॉ.प्रतिभा गबेल, श्रीमती नूतन तिवारी, जिला जेल रायगढ़ से आशीष बाजपेयी, आदिवासी विकास रायगढ़ से दिनेश कुमार ठेठवार, कार्यपालन अभियंता लो.स्वा.यांत्रिकी खण्ड से ईश्वर दास बारीक व राजू जार्ज, कृषि विभाग रायगढ़ से फकीरचंद साव, समी उल्ला खान, सुश्री सविता भारती एवं डॉ.माधुरी त्रिपाठी, महिला बाल विकास विभाग रायगढ़ से अनिता चौहान, कु.रूकमणी दास, श्रीमती पुष्पा डनसेना, शांति बाई, श्रीमती संतोषी पटेल, मोंगरा यादव, सुश्री हेमलता सिदार, श्रीमती किरण उपाध्याय, श्रीमती चम्पा यादव, शासकीय महाविद्यालय बरमकेला से डॉ.चन्द्रशेखर पटेल एवं शांति सीता सेवा समिति के संचालक महेन्द्र कुमार अग्रवाल तथा कोविड 19 संक्रमण के दौरान जरूरतमंद लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु सुनील रामदास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!