
सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए पहुंचाया हॉस्पीटल…
एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहु,आरक्षक विसोब सिंह, प्रदीप तिवारी ने सिविल हॉस्पीटल खरसिया पहुंचाया। हॉस्पीटल में तुरंत घायल व्यक्ति का उपचार शुरू…

पुलिस ने युवक के बारे में जानकारी जुटाया युवक दुर्गेश कंवर/ शंकर कवर छोटे देवगांव पैदल

NH49 चल रहा था इसी दौरान खरसिया से सक्ती कि ओर जाने वाली ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे गभ्भीर रुप से युवक घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने घटना के संबंध में 108 और थाना प्रभारी को अवगत कराया।

खरसिया थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू ने मानवता का परिचय देते हुए यथाशीघ्र घटनास्थल पर 108 से पहले पहुंचकर युवक को उपचार हेतु सिविल हॉस्पिटल खरसिया स्वयं की गाड़ी में लेकर सिविल हाँस्पीटल पहुंचे,युवक जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा था।

नियती को कुछ और मंजूर था सिविल हाँस्पिटल के डाक्टर कुछ कर पाते इसे पूर्व ही युवक ने सांसो का साथ छोड़ दिया…

खरसिया पुलिस मामला दर्ज कर ,दुर्घटना कारीत वाहन कि पता तलाश मे जुटी…



