विशाल अघरिया महिला सम्मेलन और मेगा हेल्थ कैंप…

विजय पटेल @डभरा।अखिल भारतीय अघरिया समाज द्वारा अगामी 10 मार्च रविवार को ग्राम पैता बसना जिला महासमुंद में विशाल महिला महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें अघरिया समाज के विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया जाएगा। अतः समाज के लोगों से निवेदन है कि इस कैंप का लाभ अवश्य लें और अपने जान पहचान के परिचित समाज के लोगों तक मेगा हेल्थ कैंप की जानकारी अवश्य दें जिससे जिन भी सामाजिक बंधु को चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता होगी वह अगामी 10 मार्च को पैता धाम पधारकर महिला सम्मेलन में सम्मिलित होने के साथ ही साथ निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श का लाभ उठा सकते हैं।
इस मेगा हेल्थ कैंप में अभी तक की स्थिति में अपनी सेवाएं प्रदान करने की सहमति देने वालों में
मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र कुमार नायक और डॉ. नरेश पटेल, जनरल फिजिशियन डॉ. भानू पटेल और डॉ. सत्यम पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेनका पटेल, डॉ. उपमा पटेल, डॉ. गीतांजलि पटेल और डॉ. कुंती पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल और डॉ.डोलेश्वर पटेल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार नायक, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश पटेल, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. पद्मलोचन पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद नायक और सिविल हॉस्पिटल खरसिया प्रभारी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलेश्वर पटेल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पटेल और डॉ. नीलम नायक, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक, जनरल सर्जरी डॉ. उमाशंकर पटेल और दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. कुलदीप पटेल ने अपनी सहमति प्रदान की है। समाज के अन्य डॉक्टर्स के भी आने की संभावना है।
अतः अखिल भारतीय अघरिया समाज सभी अघरिया बंधुओं से अगामी 10 मार्च को समाज के इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण के धाम पैता में पधारकर विशाल महिला सम्मेलन में सम्मिलित होने के साथ ही साथ अपने स्वास्थ्य की देखभाल हेतु निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त करते हुए अघरिया धाम के दर्शन का लाभ अवश्य उठाएं।




