रायगढ़
निगम द्वारा आबंटित दुकान अभी नही होंगे निरस्त-नये सिरे से होंगे परीक्षण -महापौर
रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी काटजू ने आज निगम द्वारा आबंटित शहर के कई क्षेत्रों में स्थित दुकानों के निरस्तीकरण मामले में अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा कि अभी शहर के कोई दुकान निरस्त नही किये जायेंगे बल्कि दुकानदारों के साथ बैठक कर परीक्षण भी किये जायेंगे।
नगर निगम में विगत दिनों एम आई सी की बैठक में निगम आयुक्त द्वारा दुकान निरस्तीकरण हेतु प्रस्ताव रखा गया जो शहर के लगभग 70 दुकान जो कि एस पी काम्प्लेक्स,जेल परिसर,मिनी स्टेडियम,रामलीला मैदान समेत कई क्षेत्र में स्थित है दुकानों को निरस्त करने प्रस्ताव आया था।
जबकि एस पी काम्प्लेक्स समेत कई दुकानों के मामले लंबित है वही दुकानों के आबंटन के जांच में कई कमी पाई गई है,महापौर जानकी काटजू ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि अभी फिलहाल कोई दूकान निरस्त नहीं होगा शहर के दुकान मालिको के साथ बैठक कर उनसे चर्चा की जाएगी,जो पैसे जमा करना चाहते है उन्हें समय भी दिया जाएगा,फिलहाल निरस्तीकरण पर रोक लगाये जायेगे।