ख़बरें जरा हटकरखरसियाछत्तीसगढ़विविध खबरें
गाय ने दिया 2 बच्चों को जन्म, बना कुतूहल का विषय
खरसिया। ऐसा बहुत कम होता है कि गौवंश में भी जुड़वा बच्चे पैदा हों। कुछ वर्ष पूर्व नंदेली के गौटिया परिवार के गौवंश ने दिया था ,ऐसा ही खरसिया विकास खण्ड के ग्राम बरगढ़ लोधिया निवासी लक्ष्मण साहू के घर गौलक्ष्मी ने 02 बच्चों को जन्म दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि संक्रांति के दिन शुक्रवार की शाम को बछिया ने जन्म लिया। वहीं 1 दिन के अंतराल पर रविवार की सुबह गौ माता के गर्भ से पुनः एक बछड़े ने जन्म लिया है। गाय और दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। वहीं कुतूहलवश कृषक साहू के घर पर इस नजारे को देखने के लिए आस-पास के लोगों आ जा रहे है।
डॉ एस के झा पशु चिकित्सा अधिकारी खरसिया ने बताया कि जिस तरह इंसानों में जुड़वा बच्चे हो जाते हैं वैसा ही गोवंश में भी हो जाता है परन्तु बहुत कम जगह ऐसा होता है ।