होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

होली को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
भुपदेवपुर थाना परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक दिलीप पटेल प्रतिनिधी जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की निर्णय लिया गया। अपील की गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें। हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई। होली पर नौ व दस मार्च को पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक चौराहों पर पुलिस की टीम सादे लिबास में भी रहेगी।
होली के दिन अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की हुई।

बैठक में प्रमुख उत्तम साहु थाना प्रभारी, लक्ष्मी नारायण पटेल, नरेन्द्र चौहान प्रतिनिधी जनपद पंचायत सदस्य , छत्रपाल डनसेना , संतोष चौहान , छेदी लाल सरपंच 24 ग्राम पंचायत के पंच ,उपसरपंच , सरपंच , गणमान्य लोगों की उपस्थित थे।




