खरसिया ब्लड बैंक होगा प्रदेश का पहला निःशुल्क ब्लड बैंक…
जीवन दीप समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया सिविल अस्पताल में जीवन दीप समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया क्षेत्र के लाडले विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल की मंशा के अनुरूप क्षेत्रवासियों को सिविल अस्पताल में खुले ब्लड बैंक से निःशुल्क ब्लड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए केवल रक्तदान आवश्यक किया गया है विदित हो कि खरसिया सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक खुलने के उपरांत विगत 3 महीने में ही 150 से अधिक लोगों को निशुल्क खून चढ़ाया जा चुका है आसपास के क्षेत्रों से भी लोग एनीमिया जैसी बीमारी का इलाज कराने के लिए सिविल अस्पताल की ओर रुख कर रहे हैं इसके अतिरिक्त जीवन दीप समिति की बैठक में सभी सदस्यों द्वारा हमर लैब में ह्रदय किडनी और लीवर से संबंधित सभी जांच जल्द ही प्रारंभ किए जाने हेतु लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया जिससे खरसिया में स्थित हमर लैब में सभी प्रकार की जांच बहुत ही कम दरों पर उपलब्ध हो पाएगी समिति द्वारा हमर लैब ब्लड बैंक एक्सरे मशीन एवं अस्पताल में उपलब्ध अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया गया एवं लोगों को मिल रही सुविधाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन की सराहना की गई सिविल अस्पताल में विगत 3 महीनों में कैंप के माध्यम से 132 यूनिट ब्लड इकट्ठा किया जा चुका है इसी प्रकार इस प्रक्रिया को जारी रखने के लिए सभी सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य नागरिकों से जीवन दीप समिति के सदस्यों ने अपील किया कि वह अधिक से अधिक मात्रा मे रक्तदान करें एवं जरूरतमंद लोगों को रक्त दिलाने में सहयोग करें ।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति राधा सुनील शर्मा,गोपाल शर्मा, राजेंद्र राठौर श्री विकल विश्वास, मनोज अग्रवाल,मनोज महंत एवं अन्य जीवनदीप समिति के सदस्यों तथा विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल डॉक्टर डी पी पटेल तथा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक पटेल ने जीवन दीप समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मधुलिका सिंह ठाकुर के द्वारा निरंतर सहयोग प्रदाय किया जा रहा है एवं अस्पताल में उपचार हेतु आवश्यक दवाइयां तथा चिकित्सकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है साथ ही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डी पी पटेल ने निःशुल्क रक्त सेवा हेतु जीवन की समिति के अध्यक्ष, विधायक, प्रदेश के उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल का धन्यवाद ज्ञापन किया एवम जीवनदीप समिति के सदस्यों को अस्पताल में आने वाले मरीजों को हर संभव अच्छी से अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया ।
AD
वर्ष 2023 24 हेतु वार्षिक कार्य योजना का हुआ अनुमोदन – बैठक में वर्ष 2023 -24 हेतु कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा किया गया एवं सिविल अस्पताल हेतु पार्किंग शेड मॉड्यूलर ओटी मरीजों हेतु नए बेड एवं अन्य कार्य हेतु प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
हाइड्रोसील एवं एनएसबीटी हेतु ऑपरेशन कैंप का किया गया आयोजन सिविल
अस्पताल खरसिया में इन दिनों कैंप मोड में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विकासखंड के सभी हाइड्रोसील से पीड़ित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है महा जनवरी तक विकासखंड खरसिया को हाइड्रोसील मुक्त बनाने हेतु सिविल अस्पताल खरसिया में पदस्थ चिकित्सकों द्वारा अथक प्रयास भी किया जा रहा है।
सिविल अस्पताल खरसिया में मॉडल मरचूरी बनाने हेतु भेजा गया शासन को प्रस्ताव
सिविल अस्पताल खरसिया में आस-पास के क्षेत्र से डेड बॉडी का पीएम किया जाता है जिसके लिए मॉड्यूलर मरचुरी की आवश्यकता काफी समय से प्रतीत हो रही थी जिसे जीवनदीप समिति ने गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मॉडलर मर्चुरी निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है जल्दी सिविल अस्पताल खरसिया में मॉड्यूलर मसूरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है