खोला के कद्दावार आदिवासी नेत्री के घरवापसी,नावापारा पूर्व के 33 युवा, बकेली के भूत पूर्व युवा ने आज कांग्रेस के हाथ मजबूत किए -मनोज गबेल
खोला के कद्दावार आदिवासी नेत्री के घरवापसी,नावापारा पूर्व के 33 युवा,बकेली के भूत पूर्व युवा ने आज कांग्रेस के हाथ मजबूत किए -मनोज गबेल
बीजेपी के कद्दावर नेता ईश्वर लाल गबेल डिंगरलाल सिदार ने किया कांग्रेस प्रवेश
खरसिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण मनोज गबेल ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के विकास कार्यों को देखते हुए बरगढ़ खोला के आदिवासी नेत्री की घर वापसी पश्चात नावापारा पूर्व के 33 युवक ने 24अगस्त को तेजराम पटेल टेकराम पटेल देवनारायण सिदार टीकाराम यादव मधुसूदन सिदार ओमप्रकाश सिदार अजय कुमार सिदार महेंद्र बरेठ जितेंद्र कुमार निषाद गिरधारी लाल पटेल विनोद पटेल अमर पटेल विकास पटेल रोशन पटेल डोल नारायण यादव भूपेंद्र कुमार यादव लखन यादव मुरलीधर यादव भूपेंद्र पटेल रूपेंद्र पटेल सुदर्शन पटेल लखन लाल पटेल सतीश पटेल यशवंत कुमार पटेल कार्तिकेश्वर पटेल लीलाधर पटेल निक्की पटेल तुलसीराम पटेल टिकेश्वर पटेल एकेश्वर पटेल सूरज पटेल अनिल यादव सोनू पटेल आदि 33 युवक कांग्रेस में शामिल हुए ।
आज जन सम्पर्क,लोकार्पण के दौरान बकेली के पूर्व सरपंच डिगर लाल सिदार और ईश्वर प्रसाद गबेल भाजपा छोड़
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से प्रभावित होकर कांग्रेस प्रवेश किए।
खरसिया विधान सभा क्षेत्र के युवक ही नहीं राजनैतिक अनुभवी भूतपूर्व युवा भी कांग्रेस के साथ चलने पर आने वालें दिनों में बेहतर स्थिति में कांग्रेस होगा ऐसा राजनीतिक पंडितों का मानना है।