रायगढ़
छात्र- छात्राओं को बताये जा रहे सफलता के मूलमंत्र
स्कूल शिक्षा विभाग का बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष अभियान
छात्र- छात्राओं को बताये जा रहे सफलता के मूलमंत्र
रायगढ़।
बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम देने तथा तनाव मुक्त होकर परीक्षा के लिए बच्चों को तैयार करने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न विद्यालयों में छात्र छात्राओं को मोटिवेशनल स्पीच के माध्यम से गुणवत्ता शिक्षा हेतु विशेष मार्गदर्शन दिया जा रहा है ।
इस क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरा, तारापुर एवं उसरौट हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को दिनांक 5 फरवरी को कोतरा हायर सेकेंडरी स्कूल में विशेष मार्गदर्शन दिया गया ।
विद्यार्थियों को इस प्रेरक मार्गदर्शन कार्यक्रम में जहां विषय विशेषज्ञों द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्तर लिखने की विधि, प्रश्नों को अच्छे ढंग सेेे हल करने एवं तनाव मुक्त होकर परीक्षा में उत्तर लिखने की विधि के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिया गया वही छात्रों को परीक्षा के दौरान मानसिक संतुलन बनाये रखने, शारीरिक स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आहार-विहार के साथ सतत परिश्रम,विषय वस्तु का अभ्यास करने के बारे में भी विशेष निर्देश दिया गया ।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोतरा में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे.एल.नायक के कुशल मार्गदर्शन में एवं विशेष आमंत्रित शिक्षक सेवानिवृत्त व्याख्याता अंतर्यामी चौधरी तथा भोजराम पटेल व्याख्याता तारापुर सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के चयनित छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर परिणाम के लिए वाणिज्य विषय से श्रीमती टी.अग्रवाल, सी.एस.पटेल, एन.भारद्वाज, विज्ञान विषय पर एम.नायक, आर.के.मिश्रा, बी.खांडेकर, श्रीमती एस.पटेल एवं जे.एल. नायक, कृषि विषय के लिए एस.आर.गुप्ता ,अंतर्यामी चौधरी ,पी.खांडेकर तथा कला विषय में श्रीमती जी.भगत,आर.सी.नवनीत, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती टी.अग्रवाल ने अपना मार्गदर्शन दिया वही भाषा विषय में हिंदी पर एस.आर.राठिया, अंग्रेजी विषय पर एम. आर. गुप्ता एवं संस्कृत विषय पर वी.के.प्रधान ने छात्र-छात्राओं को विशेष टिप्स दिये। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं 10वीं 12वीं बोर्ड के सभी छात्राओं को एक साथ बैठा कर परीक्षा के लिए विशेष रुप से प्रेरित करते हुए मोटिवेशनल प्रवक्ता व्याख्याता भोजराम पटेल द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया गया, उसरौट हायर सेकेंडरी के प्राचार्य बी.एस.राठिया द्वारा विशेष प्रेरणा प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे.एल. नायक द्वारा आभार प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए विशेष मार्गदर्शन भी दिया गया ।