

बाईक सवार मां-बेटे पुसौर होते हुए महानदी किनारे टिमरलगा पहुंचे थे कि डंपर ने ठोक दिया। भारी वाहन की अप्रत्याशित टक्कर लगते ही असन्तुलित बाईक से गिरकर मां-बेटे घायल हो गए। इस हादसे में पुनीमति के सिर के अंदरूनी भागों में गंभीर चोटें आई तो मनीराम के कंधे, हाथ-पांव में जख्म बन गए। तदुपरांत, वृद्धा और उसके बेटे को घायल अवस्था मे असहाय पड़े देख राहगीरों ने 108 को फोनकर इसकी सूचना दी तो एम्बुलेंस की मदद से उनको जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उपचार शुरू करते ही जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रही वृद्धा ने दम तोड़ दिया। वहीं मनीराम की दशा खतरे के दायरे में बताई गई है। बहरहाल, आहत मनीराम बरेठ के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपते हुए मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।




