खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

एनएच49 में ट्रक चालक ने मारी अचानक ब्रेक, आ रही कार जा घुसी ट्रक में…दो घायल,अस्पताल में चल रहा उपचार…

खरसिया। काशीचुंआ नेशनल हाईवे में ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रही कार ऐसे टकराई कि उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। जिला चिकित्सालय के बाद जिंदल हॉस्पिटल से एक को रायपुर रेफर किया गया है। यह हादसा भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोचन नगर निवासी चंद्रशेखर अम्बेडकर आत्मज स्व. जीआर अम्बेडकर (60 वर्ष) अपने साथी विकास अग्रवाल के साथ विगत दिवस अल्टो कार (क्रमांक-सीजी 13 वाई 6310) से छाल गया था। कामधाम निपटने के बाद देर रात लगभग 11 बजे छाल से निकलकर काशीचुंआ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पम्प के सामने से गुजर रहे थे तभी उनके आगे जा रही ट्रक (क्रमांक-सीजी 12 सी 1472) के चालक ने बगैर कोई संकेत दिए अचानक ब्रेक मार दिया। लापरवाह ट्रक चालक की इस गलती से कार फिर भारी वाहन के पीछे जा टकराई।

एनएच में हुई दुर्घटना में कार तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, साथ ही उसमें सवार दोनों लोग भी इसकी भेंट चढ़ गए।

चंद्रशेखर का सीना और बाएं आंख चोटिल हुआ। वहीं, विकास के हाथ-पांव के अलावे सिर में गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने आहतों की हालत को देख 108 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी तो एम्बुलेंस आने पर दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। तदुपरांत, डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद दशा खतरे के दायरे में बताया तो वे जिंदल हॉस्पिटल रेफर हो गए।

बहरहाल, सघन उपचार के बाद चंद्रशेखर स्वस्थ हो गए, मगर विकास की हालत में आशानुरूप सुधार नही होने पर उसे विशेष इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। वहीं, अब चन्द्रशेखर अम्बेडकर की रिपोर्ट पर भूपदेवपुर पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337, 378 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!