

एनएच में हुई दुर्घटना में कार तो क्षतिग्रस्त हुआ ही, साथ ही उसमें सवार दोनों लोग भी इसकी भेंट चढ़ गए।

चंद्रशेखर का सीना और बाएं आंख चोटिल हुआ। वहीं, विकास के हाथ-पांव के अलावे सिर में गंभीर चोटें आई। राहगीरों ने आहतों की हालत को देख 108 नंबर डायल कर घटना की सूचना दी तो एम्बुलेंस आने पर दोनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। तदुपरांत, डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद दशा खतरे के दायरे में बताया तो वे जिंदल हॉस्पिटल रेफर हो गए।

बहरहाल, सघन उपचार के बाद चंद्रशेखर स्वस्थ हो गए, मगर विकास की हालत में आशानुरूप सुधार नही होने पर उसे विशेष इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। वहीं, अब चन्द्रशेखर अम्बेडकर की रिपोर्ट पर भूपदेवपुर पुलिस ने लापरवाह ट्रक चालक के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337, 378 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।




