लोग परेशान हो रहे, पंडरी काे क्षेत्रीय बस स्टैंड के रूप में चालू करें…
रायपुर।पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पंडरी बस स्टैंड को पहले की तरह बलौदाबाजार, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बेमेतरा, कवर्धा की ओर आने-जाने वाली बसों के लिए क्षेत्रीय बस स्टैंड के रूप में संचालित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पूर्व मंत्री ने कहा है कि श्री बालाजी स्वामी ट्रस्ट दूधाधारी मठ अंतरराज्यीय बस स्टैंड शुरू होने के साथ ही पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड को बंद कर दिया गया है।नया बस स्टैंड शहर की दूसरी छोर पर है, जहां तक पहुंचने में शहर के साथ ही बाहर से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्कत हो रही है। लोगों को रायपुर से अपने गंतव्य तक जाने में बस भाड़ा से ज्यादा शहर के भीतर ऑटो और अन्य साधनों खर्च करना पड़ रहा है। खरोरा,पलारी, तिल्दा, नेवरा, कसडोल, बलौदा बाजार, भाठापारा, सारंगढ़, लवन, रायगढ़, जांजगीर-चांपा की ओर से आने वाले यात्रियों को जिन्हें शहर के अंदर आना है, उन्हें विधानसभा के पास बाइपास में उतार दिया जाता है। इन यात्रियों को शहर के अंदर आना है तो बस से दोगुना किराया आटो को देना पड़ रहा है।