
खरसिया।खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रक्सापाली के नमेनाडीपा मोहल्ले में बिजली संकट से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। क्षेत्रीय विधायक उमेश पटेल की त्वरित पहल और गंभीर प्रयासों के चलते 22 जुलाई की शाम नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गई।
नमेनाडीपा मोहल्ले में बीते 20 जुलाई को लगे नए ट्रांसफार्मर में प्राकृतिक कारणों से एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद 21 जुलाई को ग्राम सरपंच विद्याधर राठिया, उपसरपंच प्रतिनिधी भुवनेश्वर देवांगन व पंचगण सहित मोहल्ले के निवासियों ने विधायक उमेश पटेल से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया।
विधायक उमेश पटेल ने बिजली विभाग के अधिकारियों से तत्काल चर्चा कर त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उनकी पहल के चलते 22 जुलाई की शाम तक नया ट्रांसफार्मर पुनः स्थापित कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
ग्रामवासियों ने जताया आभार

मोहल्लेवासियों ने विधायक उमेश पटेल के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल समस्या को गंभीरता से सुना, बल्कि त्वरित कार्यवाही करते हुए समाधान भी सुनिश्चित किया। इस पहल से ग्रामीणों के दैनिक जीवन में राहत आई है और जनप्रतिनिधि के प्रति विश्वास और गहराया है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज
रक्सापाली के लिए आफिस से निकले ट्रांसफार्मर को रास्ते से ही अन्यत्र लगावाने अधिकारीयों को उलझाए तथाकथित सत्ताधारी युवा नेता को खरसिया विधायक द्वारा लोगों के समस्या के समाधान हज़म नहीं हुआ और उलझाने का असफल प्रयास किया,ख़ैर…
धनेश्वर राठिया ने बताया कि विधायक उमेश पटेल न केवल जनसमस्याओं को सुनते हैं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर सक्रिय रहकर उनके समाधान के लिए गंभीर भी हैं।




