विधायक देवेन्द्र यादव तीसरी बार कोरोना पॉजेटिव…

भिलाई । भिलाई विधायक और पूर्व महापौर देवेन्द्र यादव को तीसरी बार कोराना पॉजेटिव होने की जानकारी मिली है। महापौर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम के बाद तबियत बिगडी तो वे स्वयं को आईसोलेट कर लिया। उन्होंने सिन्टम मिलने के बाद कोरोना की जांच करवाई है। देवेन्द्र यादव हालांकि अभी स्वस्थ्य है। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले और दूसरे लहर में भी विधायक देवेन्द्र यादव कोरोना पॉजेटिव हुए थे। ज्ञातव्य हो कि आज केवल दुर्ग जिले में ही अकेले 922 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजेटिव मिला है। दिन प्रतिदिन कोरोना पॉजेटिव केस बढते ही जा रहे है।
महापौर नीरजपाल भी कोराना संक्रमित
नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित महापौर नीरजपाल का कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आया है। महापौर ने उन लोगों से अपील की है जो पिछले कुछ दिनों में उनसे मुलाकात किये है, वे एहतियात के तौर पर अपना कोविट टेस्ट करवाये और होम क्वांटराईन हो जाये।
महापौर नीरजपाल भी स्वयं अब एक सप्ताह के लिए होम क्वांटराईन हो गये है।



