छत्तीसगढ़रायगढ़

माइंस में तैनात त्रिपुरा रायफल में कोरोना विस्फोट,16 जवान पॉजीटिव,सभी जवान आईसोलेशन में…

रायगढ़। जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा हैं पिछले एक हप्ते में संक्रमितो का आंकडा 17 सौ को पार कर चुका हैं आज नया विस्फोट रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल की सुरक्षा मैं तैनात त्रिपुरा राइफल के जवानों में हुआ जहां 16 जवान कोरोना पाजिटिव पायें गये हैं इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया हैं।

प्रबंधन की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई कि बटालियन के जवान जैसे ही पहुंचे तो उनका सेम्पल लेकर टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट आने पर 16 जवानों को संक्रमित पाया गया है इन सभी जवानों को आइसोलेशन में रखा गया है लेकिन इस बीच जवानों के सार्वजनिक स्थानों पर आने-जाने से उनके कांटेक्ट में अन्य लोगों के आने की भी संभावना हैं लेकिन इस संबध में अधिकारियों ने अनभिज्ञता व्यक्त की इन सभी 120 जवानो को खदान के उपयोग में आने वाले मैग्जीन भंडारण व अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा केलिये तैनात किया गया हैं इससे पहले यह दायित्व सीआईएसएफ के जवान निभाते थे जिन्हें रिप्लेस किया गया है।
यह पहली बार है कि त्रिपुरा रायफल के जवानों की तैनाती इस जिले में की गई है जिनके ठहरने के लिये धरम खदान के पास ही कैम्प की व्यवस्था की गयी है। संक्रमण का मामला सामने आने के बाद छाल क्षेत्र के लोगों में कोविड को लेकर चिंता व्याप्त हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!