जशपुरविविध खबरें
दो बाइक में आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत,बेटी को परीक्षा दिलाकर लौट रहे पिता की मौत…दो घायल
जशपुर। जपुर जिले के कासाबेल शिव मंदिर के पास 2 बाईक सवारों में जबरदस्त भिड़ंत होने से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं ।जानकारी के मूताबिक शिव मंदिर जशपूर रोड में 2 बाइक में बीते शाम करीब साढ़े 7 बजे जबरदस्त भिड़ंत हो गयी । बाईक सवारों के बीच हुई टक्कर में बासेन निवासी मर्यानुस तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई एवं उनकी बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गयी । दोनो जशपुर से टीईटी की परीक्षा दिलवाकर वापस लौट रहे थे ।
वह अपने गंतव्य कीओर जा रहे थे इसी बीच कांसाबेल के सनातन धर्मशाला के करीब कांसाबेल के मुड़ा टोली के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ जोरदार टक्कर हो गई । दूसरे बाईक में 2 लोग सवार थे और दोनों घायल हैं। दोनो को गंभीर चोटें आई है । हालत दोनों की नाजुक है बेहतर उपचार के लिए रात को ही कुनकुरी रेफर कर दिया गया था।