छत्तीसगढ़रायगढ़

6.89 करोड़ की लागत से बन रहा नेतनागर एनीकट, 260 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित

(सांकेतिक तस्वीर)
रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के ग्राम नेतनागर के समीप गुजरता हुआ केलो नदी आसपास के गांव नवापाली, बिंजकोट, एकताल, रेंगालपाली सहित अन्य ग्रामों को सीचती हुई उड़ीसा में महानदी में जाकर \मिलती है। छत्तीसगढ़ के पूर्वांचल के कृषकों को कृषि आवश्यकतानुसार नियमित रूप से उद्वहन सिंचाई द्वारा जल प्रदाय एवं निस्तारी किए जाने तथा किसानों की सुविधा के लिए ग्राम नेतनागर एवं एकताल के मध्य केलो नदी पर एनीकट बनने जा रहा है। जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुवली 14 जून 2021 को आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास किया था। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री ए.एल.कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि एनीकट निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी कर बीते 29 दिसम्बर को निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार से अनुबंध कर लिया गया है। यह एनीकट 6 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से 11 माह में तैयार किए जाने की कार्ययोजना है। इस एनीकट के बन जाने से करीब 260 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

यह नेतनागर एनीकट योजना निर्मित हो जाने के पश्चात जिले के पूर्वी क्षेत्र के जनजीवन की आवश्यकताओं को पूर्ति करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ क्षेत्र के कृषि क्षेत्र में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता का विकास किया जाना संभव होगा। चूंकि यह एनीकट कम काजवे है, जिसके निर्माण से ग्रामीणजन सुलभता से एक दूसरे के गांवों को कम समय में आवागमन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। एनीकट निर्माण पश्चात यह एक जलाशय जैसा झील का सुंदर दृश्य प्रस्तुत करेगा जो जल संवर्धन के साथ-साथ नौकायान तैराकी इत्यादि मनोरंजन लोगों को प्राप्त करने वाली योजना जैसा होगा। इस प्रकार से छ.ग.राज्य में हो रहे विकास के क्रम में रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड में निर्मित होने वाले एनीकट संरचना का भी भरपूर योगदान रहेगा।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!