छत्तीसगढ़
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख जारी, उसी दिन आएंगे नतीजे…
नई दिल्ली । देश में अभी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच अब 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति का भी चुनाव होगा। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी 6 अगस्त को ही जारी कर दिए जाएंगे। अधिसूचना के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 19 जुलाई तक चलने वाली है।
बता दें कि 10 अगस्त को वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चलेगी। फिर उसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। वर्तमान उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल दस अगस्त को पूरा होगा। उससे चार दिन पहले ही नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा हो जाएगी।