तारापुर में 200 विद्यार्थियों को लगा वैक्सीन
रायगढ़ । जिला कलेक्टर भीमसिंह के दिशा निर्देश में एवं जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य के विशेष मार्गदर्शन में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन का अभियान जारी है ।
इसी कडी में सोमवार 10 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में 200 विद्यार्थियों को कोविड वैक्सीन लगाया गया वैक्सीनेशन प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी नवधा पटेल एमपीएस, एच.एल. नायक एनएमए, ओमप्रकाश डनसेना एवं बाबूलाल पटेल आरएचओ (पुरुष) टिकेश्वरी साहू आरएचओ (महिला) मल्लिका कंवर सीएचओ की सक्रिय भूमिका रही। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि जिला कलेक्टर भीमसिंह के विशेष निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. एस.एन.केसरी के मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हितेश जायसवाल के कुशल निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मचारी स्कूलों में पहुंचकर पात्र छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाया जा रहा हैं ।
इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के प्रचार-प्रसार के प्रभारी अधिकारी उम्मेदराम पटेल द्वारा सक्रिय योगदान एवं सतत मॉनिटरिंग जारी है।