
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के बर्न यूनिट में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे खरसिया के ग्राम पोड़ाभाठा (गीधा) में रहने वाला मयाराम डनसेना अपनी 45 वर्षीया पत्नी फूलमति, 2 बेटे और 1 बेटी के साथ रहता था। विगत शनिवार अपरान्ह लगभग 12 बजे रसोई में मिट्टी से बने चूल्हे में फूलमति खाना पका रही थी, लेकिन लकड़ी ठीक से नहीं सुलगने पर महिला ने जैसे ही उसमें केरोसिन उड़ेला, वैसे ही भड़की आग ने उसकी साड़ी को पकड़ लिया।
आग से घिरी महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे बदहवास परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से बचाव कार्य करते हुए जब आग को बुझाया, तब तक उसके गले, छाती, पेट, पीठ और हाथ झुलस गए थे। तदुपरांत, बुरी तरह झुलसी फूलमति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 5 रोज तक चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद विवाहिता की जान नहीं बच सकी। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की छानबीन कर रही है।



