
डॉग स्क्वायड और फारेंसिक टीम मौके पर
कितनी की चोरी हुई है अभी स्पष्ट नहीं
रायगढ़। जिले में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है। चोर बेखौफ होकर छोटी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे है। जिसमें सूने घर से लेकर दुकान गोदाम तक को निशान बना रहे है। लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत एसबीआई बैंक में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। चोरों ने बैंक दीवार को तोड़कर पहले अंदर जाने की कोशिश की परंतु इसमें नाकाम होने के बाद खिड़की तोड़कर बैंक के अंदर पहुंचे। चोरों ने बैंक के अंदर लाकर को तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया था परंतु तोड़ने में नाकाम रहे।
ततपश्चात अंदर में सामानों को इधर उधर करने के बाद लाखो रुपये चोरी कर ले जाने की बात कही जा रही है। किंतु इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। फिलहाल चोरी की वारदात की भनक लगते ही लैलूंगा पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। थाना पुलिस ने इसकी सूचना जिले के आला अधिकारी को देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ से फारेंसिक टीम भी वारदात के लिए रवाना हो रही है। लैलूंगा तहसील के सामने पत्थलगांव रोड में एसबीआई बैंक है। जो व्यस्तम मार्ग है। ऐसे में एक बार फिर लैलूंगा पुलिस की पेट्रोलिंग एवं गस्त टीम की पोल खुल गई है।




