खिचरी एनएसएस शिविर में पहुंचे विश्वविद्यालय अधिकारी
रायगढ़ ।शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शास . महाविद्यालय बरमकेला के सात दिवसीय विशेष शिविर समीपस्थ ग्राम खिचरी में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया के साथ जिला संगठक भोजराम पटेल शिविर के पांचवें दिन पहुंचकर छात्र छात्राओं को प्रेरित किए । विदित हो कि ग्रामीण विकास नरवा गरवा घुरवा बारी के लिए युवा विषय पर दिनांक 24 से 30 दिसंबर तक बरमकेला कॉलेज का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम खिचरी में चल रहा है ।सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन के बौध्दिक कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर पटेल, कॉलेज जनभागीदारी समिति अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत बरमकेला के उपाध्यक्ष किशोर पटेल पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामकुमार नायक जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारू राम सारथी नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष हेमसागर नायक विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे । स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण तथा मां शारदा की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के राज्यगीत गायन किया गया । कॉलेज के प्राचार्य एस .एल. सोनवानी द्वारा स्वागत उद्बोधन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ . चंद्रशेखर पटेल ने महाविद्यालय के गतिविधियों उपलब्धियों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में संपन्न कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर पर कुलपति पटैरिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम व गतिविधियों की सराहना करते हुए बताया कि हमारे स्वयंसेवक हर परिस्थिति में अपने सेवा कार्यों के लिए तैयार रहते हैं चाहे वह कोविड-19 वैक्सीनेशन की बात हो या स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की बात हो । इस अवसर पर बरमकेला महाविद्यालय से संबंधित कुछ समस्याओं की ओर जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया जिसे नियमानुसार पूरा करने हेतु कुलपति पटैरिया ने आश्वस्त किया।इस अवसर पर एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हमारे विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं और विविध कार्यक्रम चलाकर लोगों को विभिन्न विषयों पर जागरूक भी करते हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना खुद को विस्तारित करने का एक मंच है विद्यार्थियों के भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने का इसमें अवसर मिलता है । एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ .चंद्रशेखर पटेल ने महाविद्यालय के गतिविधियों और उपलब्धियों की भी जानकारी दी तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया इस अवसर पर कुलपति श्री पटेरिया के हाथों प्रतिभावान छात्र छात्राओं को
बरमकेला क्षेत्र के युवा स्व . जयकिशन नायक की स्मृति में उनके पिता रामकुमार नायक द्वारा टॉपर विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।∆ चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बरमकेला ने बांटे छात्रा छात्र छात्राओं को स्कूली बैग ….बरमकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई के अध्यक्ष रतन शर्मा की अगुवाई में पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय खिचरी के सभी छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्कूली बैग प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया वही चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कुलपति श्री पटेरिया जी का साल एवं श्रीफल से अभिनंदन भी किया गया। पूर्व में भी एनएसएस शिविरार्थियों व स्कूली छात्र -छात्राओं को भुनेश्वर नायक मेडिकल स्टोर्स द्वारा टी-शर्ट एवं कैप तथा बरमकेला के जितेंद्र डनसेना कान्हा कंप्यूटर द्वारा सभी स्कूली बच्चों को अपनी ओर से स्वेटर वितरित किया गया ।∆ कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामय उपस्थिति….राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में कुलपति पटेरिया के आगमन अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रतन शर्मा, पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल अनिल गोयल बृजेश अग्रवाल सेवानिवृत्त शिक्षक जगतराम नायक संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल रमेश वैष्णव प्राचार्य विशेश्वर नायक एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी बीडी मिश्रा , गढ़तिया, उदय सिंह मालाकार, बरमकेला के प्रतिष्ठित जन ताराचंद पटेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि पंच सरपंच ग्रामीण जन एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की विशेष उपस्थिति रही ।