निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर उपपुलिस अधीक्षक से दोपहर को उपपुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग की एवं द्वेषपूर्वक की गई कार्यवाही में जो भी दोषी है उस पर कार्यवाही हेतु चर्चा की व बताया कि मोहल्ले वासियो के द्वारा वन भोज का आयोजन किया गया था जिसमे अंशु टुटेजा एवं प्रवीण द्विवेदी भी शामिल हुए थे उक्त स्थल में कुछ 8से10 युवको द्वारा जुआ खेल जा रहा था जिसमे पुलिस द्वारा जब कार्यवाही की गई एवं उनको थाना लेके आया गया उक्त स्थान में वे दोनों वहां अगर उपस्थित रहते तो पुलिस द्वारा उनको भी गिरफ्तार किया जाता परन्तु वे दोनों वहां उपस्थित ही नही थे न हि वे भागे थे जो भी पकड़ाया सब के उर कार्यवाही कर दी गयी एव उसके एक दिन बाद नाम को जोड़ा जाना कहि न कही प्रश्नचिन्ह का सवाल है तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने एवं उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है ।
इस पूरी घटना क्रम की निष्पक्ष जांच हो यही मांग भाजपा के कार्यकर्ताओ न करि है ज्ञापन सौपने वालो में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सुरज शर्मा,दक्षिण मण्डल उपाध्यक्ष जितेंद्र निषाद,रायगढ़ मण्डल उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल,रायगढ़ मण्डल मंत्री नरेंद्र ठेठवार,रायगढ़ मण्डल युवा मोर्चा महामंत्री सतनाम पोथिवाल,अनीश सिंह राजपूत एवं अन्य शामिल थे।