Uncategorised

देशी कट्टा पिस्टल से लैस डकैतों की प्लानिंग फेल की खरसिया पुलिस

यूपी के 05 युवकों का गिरोह कपड़े फेरी के बहाने करता था घरों की रेकी और देते थे चोरी, डकेती को अंजाम…

● ‘दो आरोपी गिरफ्तार आरोपियों से देशी कट्टा, पिस्टल, चाकू बाइक, मोबाइल और औजारों की जप्ती….

आरोपियों के अन्य जिलों में भी चोरी के मिले रिकार्ड, फरार 03 आरोपियों की सघन पता तलाश जारी…

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर खरसिया क्षेत्र में संदिग्धों की पतासाजी और रात्रि गस्त सुदृढ़ किया गया है, जिसमें खरसिया पुलिस एक बड़ी डकैती की फूल प्रूफ प्लानिंग को फेल करने में सफल रहे। हथियारों से लैस डकैतों की योजना पुलिस की चौक चौबंध व्यवस्था से धरी की धरी रह गई। पुलिस द्वारा मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. मौके से फरार 04 आरोपियों में से एक को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से देशी कट्टा, लाइट पिस्टल बाइक बटन चाकू मोबाइल ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार तथा गमछा रस्सी, बैग आदि की जप्ती की गई है. आरोपियों को डकैती की तैयारी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।

घटना दिनांक 19/12/2021 की रात्रि गश्त पर टीआई खरसिया सुम्मत साहू खरसिया टाऊन पर रवाना हुए थे। जिन्हे गस्त दौरान दो आरक्षकों द्वारा सूचना दिया गया कि महका रोड तरफ का बीएसएनएल टावर के बगल में पांच व्यक्ति छूप कर बैठे हैं तथा

गोविंद कॉलोनी में डकैती डालने की बात कर रहे है, जिनके पास बंदूक भी है। हथियार लैस के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये उनके दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खरसिया द्वारा चौकी एवं थाने के स्टाफ को आरोपियों की घेराबंदी करने सभी को बीफ किया गया। विधिवत कार्यवाही के लिये गवाहों को भी साथ रखा गया, जिसके बाद सुरक्षात्मक तरीके से पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र की घेराबंदी किया गया ।

जहां डकैती की तैयारी करते हुए 5 व्यक्ति बैठे हुए थे जो पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा भागते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया चार आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए पकड़े गए।

व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम सोहेल खान उर्फ सोहेल उर्फ छोटू उर्फ राजा पिता शमशेर खान उम्र 29 साल निवासी मनियावाला पाना अफजलगढ़ जिला बिजनोर (UP) हाल पता महलपारा वार्ड नंबर 2 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम छपरा धाना मालखरौदा जिला जाजगीर-चांपा का होना बताया तथा मौके से भाग निकले अपने साथियों का नाम विजय कुमार प्रजापति निवासी बिजनोर (UP), मोहम्मद फिरोज पिता हुसेन, सोनू पिता रहमुद्दीन, सतमान पिता मो. युनुस तीनों निवासी छपरा का होना बताया।

मौके पर आरोपी सोहल खान की तलाशी लिया गया आरोपी के पास से एक देशी कट्टा व 06 कारतूस एवं डकैती की योजना बना हुआ ना मिला, जिसे गवाहों के समय जप्त किया गया। घटनास्थल पर पुलिस टीम को दो बैग मिला एक बैग अंदर कपड़े (जीस जॅकेट शॉल) विजय नाम का लिए बुलाकर सभी घटना को अंजाम देते थे। आरोपी सोहेत बताया कि दिनांक 14-15/12/2021 की रात में द्वारा करबा के एक सूने मकान में जेवर व नगदी रकम की चोरी किये हैं । जिसके बाद खरसिया के गोविंद कॉलोनी में एक मकान में घुसकर लोगों को कहा का भय दिखाकर उसके हाथ पर रस्सी से बांधकर डकैती डालने की योजना बनाकर बीएसएनएल टावर के पास इकठा हुये थे। आरोपी द्वारा बीएसएनएल टावर के आगे निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक किनारे मोटरसाइकिल CT100 CG 11 AN-7212 को लिया कर रखना बताया जिसे आरोपी के मेमोरंडम पर पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। आरोपी सोहेत यह भी बताया कि घटना के बाद सभी गोड़वाना ट्रेन से भागने की प्लानिंग किये थे। घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 729/ 2021 धारा 402.399 भादवि 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना की सम्पूर्ण जानकारी पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना द्वारा फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं जीआरपी को सूचित कर खरसिया, छाल, भूपदेवपुर थाने के विवेचको की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपियों की पतासाजी के लिए विभिन्न ट्रेन रूट एवं बस रूट पर रवाना किया गया। साथ ही साइबर सेल को विभिन्न मोबाइल टावर के एनालिसिस, सीसीटीवी फुटेज चेक में लगाया गया था। इसी दौरान पुलिस की एक टीम द्वारा फरार आरोपी विजय कुमार प्रजापति को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर लाया गया है। आरोपी विजय कुमार प्रजापति के मेमोरंडम घर आरोपी से एक देशी कट्टा, 06 कारतूस, 2 मोबाइल, एक बाइक की जप्ती की गई है। आरोपी विजय प्रजापति द्वारा उसके साथियों को अलग-अलग दिशाओं में फरार होने की जानकारी दिया गया है जिस पर पुलिस पार्टी शीघ्र गिरफ्तारी के लिए रवाना होगी।

गिरफ्तार आरोपी

(1) सोहेल खान उर्फ सोहेल उर्फ छोटू राजा पिता शमशेर खान उम्र 29 साल निवासी मनियावाला थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर (UP) हाल पता महलपारा वार्ड नंबर 2 सरायपाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम छपरा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा

(2) विजय कुमार प्रजापति रंजीत सिंह प्रजापति निवासी ग्राम बादीगढ़ राजनगर थाना रेहड जिला बिजनौर (UP)

फरार आरोपी

(3) मोहम्मद फिरोज पिता हुसैन निवासी छपरा मुजफ्फरनगर छपरा (UP)

(4) सोनू पिता रहमुद्दीन निवासी कसौली मुजफ्फरनगर छपरा (UP)

(5) सलमान पिता मो. युनुस निवासी छपरा मुजफ्फरनगर छपरा (UP)

गिरफ्तार आरोपियों से बरामद

02 देशी कट्टा, 12 नग कारतूस, 01 लाइट पिस्टल, 02 मोटर सायकल, 3 मोबाइल, बटन चाकू, 03 नग रेल्वे टिकट, आरोपी विजय प्रजापति का आधारकार्ड, ATM, प्लग पाना, पलास, 06 नग रस्सी के टुकड़े, आरोपियों द्वारा बनाया गया नक्शा, दो बैग, कपड़े।

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन एवं एएसपी लखन पटले तथा एसडीओपी निमिषा पाडे के मार्गदर्शन पर पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया सुम्मत साहू के साथ आ. विशोप सिंह, प्र. आ. शंकर क्षत्रिय, प्र. आ. अशोक देवांगन, आ. साबिल चंद्रा, आ. सत्यनारायण सिदार, प्र. आ. शत्रुघन सिदार, योगेंद्र साहू, आ. मुकेश साहू की अहम भूमिका रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!