हृदय की विकारों को दूर करती हैं श्रीमद्भागवत कथा : पॅं दीपक कृष्ण महाराज
खरसिया – खरसिया ब्लाक के ग्राम दर्रामुड़ा में 20 दिसम्बर सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। वहीं 21 दिसंबर मंगलवार दोपहर 2:00 बजे से राधे कृपा तक छत्तीसगढ़ रायगढ़ अंचल के प्रख्यात कथा प्रवक्ता पंडित दीपक कृष्ण महाराज जी के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा। यह कथा 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगी।भव्य कलश यात्रा के दौरान महाराज ने कहा की :- “कलियुग केवल नाम अधारा, सुमर सुमर नर उतरही पारा” कलयुग में नाम की बड़ी महिमा है अगर आपको सद्गति मुक्ति प्राप्त करनी है तो कुछ करने की आवश्यकता नहीं। केवल प्रभु नाम का, श्री कृष्ण नाम का आश्रय लें और सुमिरन करें तो केवल भगवान नाम लेने से मुक्ति प्राप्त हो जाती है।
भव्य कलश यात्रा निकाली गई…
सोमवार को दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा कथा स्थल से निकलकर गांव की गलियों से होते हुए पवित्र मांड नदी पहुंची जहां मंगल कलश में पवित्र जल को भरकर पुनः कलश यात्रा कथा स्थल पहुंची। जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहें। पवित्र मांड नदी से जल से कलश को भरकर लाने के बाद कथा स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ पूजा अर्चना कर कलश स्थापित कर उपस्थित भक्तों, श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।गिरीश राठिया ने बताया कि महाराज जी की कथा जहां भी होती है श्रोताओं का अपार भीड़ कथा सुनने के लिए पहुंचते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए ग्रामवासियों ने समस्त श्रोताओं के लिए बहुत ही विशाल कथा पंडाल का व्यवस्था किया हुआ है और कथा प्रेमियों को सादर आमंत्रण दिया जा रहा है। आप सभी कथा प्रेमी कथा श्रवण के लिए सादर आमंत्रित हैं।