- सरिया तहसील में 80 गांव और छाल तहसील में 49 गांव हैं शामिल
रायगढ़ । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण के तहत जनता और शासन-प्रशासन की बीच की दूरी को कम करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रायगढ़ जिले में सरिया और छाल में तहसील कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन निरंतर प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण की दिशा में कार्य कर रही है। नये तहसीलों के गठन होने से इससे आसपास के लोगों को अब अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अधिक दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी आएगी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, पूर्व राज्य सभा सांसद पी.एल.पुनिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, वनमंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार, अनेक संसदीय सचिव और विधायक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर छाल से विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया और सरिया से कलेक्टर भीम सिंह व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक, अध्यक्ष नगर पंचायत स्वप्निल स्वर्णकार शामिल हुए। ज्ञात हो कि नवीन तहसील सरिया में कुल 19 पटवारी हल्के के 80 ग्राम व नवीन तहसील छाल के 14 पटवारी हल्के के 49 गांव शामिल हैं।