खरसियाछत्तीसगढ़रायगढ़

उमंग बाल सभा में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

गांव गरीब का बच्चा प्रतियोगिता परीक्षाओं में बराबर के स्तर पर खड़ा मिलेगा : उमेश पटेल

खरसिया- कोरोना के नियमों को पालन करते हुए लंबे समय से बंद स्कूलों के दौरान शिक्षकों एवं बच्चों में उत्साह के संचार को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम उमंग बाल सभा का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में शुक्रवार को कोविड़ नियमों के पालन करते हुए संपन्न हुआ।

मुख्यअतिथि उच्च शिक्षामंत्री मंत्री उमेश पटेल ने कार्यक्रम में शरीक होकर समस्त शिक्षकों का मान बढ़ाया,बच्चों के मन में उमंगों का संचार कर दिये स्टालों में पहुंचकर बहुत बारीकी से के द्वारा बनाए गए माॅडल का अवलोकन के दौरान

नन्ही बिटिया प्राची राठौर अपनी पुरी जानकारी बताते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से बात कर सवालों के जवाब दे गदगद हुई ।

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत तथा राजगीत अरपा पैरी के धार की सुमधुर प्रस्तुति से मंत्री उमेश पटेल सहित हर किसी को भाव विभोर कर दिया।

मंत्री पटेल ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहे कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की परिकल्पना जब मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कैबिनेट में रखी तो हम सब यह सोच रहे थे कि

यह कैसे संभव होगा। परंतु पहले वर्ष जिला स्तर पर जो सफलता और उत्साह बच्चों और पालको में मिला वही दूसरे वर्ष ब्लॉक स्तर पर मिल रही अकल्पनीय सफलता से यह मुमकिन है कि आने वाले सालों में प्रत्येक 10-20 गांव के बीच एक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ हो जाएगा। वहीं आगे कहे कि महसूस करके देखिए कि कितनी खुशी होगी जब छत्तीसगढ़ का बच्चा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए हिंदुस्तान के किसी भी
प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपने आप को सबके बराबर खड़ा महसूस करेगा।

जब हमारे गांव का बच्चा आई ए एस ,आई पी एस अलग-अलग परीक्षाओं को पास करेगा तब जो गर्व महसूस होगा औरमजबूती के साथ जो खड़ा होगा ओ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ही होगा ऐसा मुझे महसूस होता है ।

▪️ दसों विधाओं को किया साकार
उमंग बाल सभा के दौरान विकासखंड के शिक्षकों ने भरपूर उत्साह से उन 10 विधाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से साकार कर दिखाया, जिनसे कोरोना काल में शिक्षा का प्रवाह अविरल बना रहा। इस दौरान ऑनलाइन ऑफलाइन सीख कार्यक्रम सहित आमाराइट, सेतु कार्यक्रम, गणवेश-पुस्तक वितरण, सरस्वती सायकल योजना, मध्यान्ह भोजन, ईजीएल स्मार्ट क्लास, पढ़ना-लिखना अभियान, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, शाला प्रवेश, महतारी दुलार एवं शिक्षा का अधिकार सहित अनेक गणित, विज्ञान, पौधारोपण एवं वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित प्रदर्शनी लगाकर विकासखंड के शिक्षकों ने अभूतपूर्व कार्य किया। इस प्रदर्शनी की सराहना मंत्री उमेश पटेल,पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा शर्मा अध्यक्ष मेहतरराम उरांव, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटैल जनपद पंचायत खरसिया, सुनील शर्मा ,जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य, समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक आरके देवांगन,अनुविभागीय अधिकारी गिरीश रामटेके,सीईओ अरुणकुमार सोम(डिप्टी कलेक्टर), बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू ने मुक्त कंठ से की तारीफ

▪️ इनके सहयोग से छाई उमंग

आयोजन की सुंदरता को निखारने के लिए पंचराम यादव, राजेश्वरी जायसवाल, मनीष कुमार राठिया, भोलाशंकर पटेल, लाभेश दर्शन, टेकराम मालाकार, टेकलाल डनसेना, गजाधर सिंह चौहान, कोमल राम जोशी, गुणनिधि दुबे, दिगम्बर पटेल, पीलाराम घृतलहरे, शिवशंकर कुशवाहा, कृष्णकुमार भास्कर, विश्वकर्मा यादव, सावित्री कुर्रे, जया गव्हेल, अनिल कुमार भारद्वाज, अखिल कुमार शर्मा, मनोज कुमार भारद्वाज, वेदमणि बड़ा, नारायण प्रसाद पटेल, मीना पटेल, दयांती कुजूर, प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय-रामनिवास नागवंशी, पूनम दुबे, रूद्रकुमार पटेल, हरप्रसाद डेढ़े, ध्रुवकुमार साहू, पुरुषोत्तम दर्शन, दिलीप कुर्रे, संतोष लाल सारथी, राकेश कुमार डनसेना तथा रामलाल सिदार ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम का संचालन दिनेश लहरे,शर्मा मैडम ने किया तथा आभार प्रदर्शन बीआरसीसी प्रदीप साहू द्वारा किया गया।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!