
20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बहेगी भक्ति की धारा
खरसिया के ग्राम दर्रामुड़ा बीच बस्ती में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भक्तिमय आयोजन 20 दिसंबर सोमवार से प्रारंभ होगा। 20 दिसंबर से प्रारंभ कथा 28 दिसंबर को यज्ञ-हवन सहस्त्रधारा स्नान के बाद पूर्णाहुति एवं भागवत विदाई के साथ सम्पन्न होगी।
कथाव्यास के रूप में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात वक्ता पंडित दीपक कृष्ण महाराज जी होंगे। पावन कथा प्रारंभ करने से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। ग्राम दर्रामुड़ा आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम को भव्यता देने की पूरी तैयारी कर ली है। 20 दिसंबर सोमवार को दोपहर 2 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी वहीं 21 दिसंबर मंगलवार से कथा आरंभ होगी। यह कथा दोपहर 2 बजे से राधे कृपा तक कथा वाचक पंडित दीपक कृष्ण महराज जी के द्वारा कथा का रसपान कराया जाएगा। वहीं यह कथा 28 दिसंबर मंगलवार को पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा, विसर्जन के साथ सम्पन्न होगी।




