छत्तीसगढ़जिला परिक्रमाधमतरी

प्रदर्शनी में झलक रहा प्रदेश का वास्तविक विकास, बेबसों का सहारा बनी सरकार

जिला स्तरीय छायाचित्र प्रदर्शनी को देखकर दिव्यांग गजराज दी प्रतिक्रिया

धमतरी- ‘ए फोटू परदसनी म हमर भूपेश कका के तीन बच्छर के कामकाज अउ योजना मन के पता चलत हे। हमर जइसन लाचार अउ गरीब मनखे मन के सहारा बनके छत्तीसगढ़ सरकार ओ काम ल करत हे, जेन पहिली कभु नई होय रिहिस। छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार तीन साल म सुग्घर-सुग्घर योजना बनाके जनता के भलई बर काम करत हे, जेकर फायदा जम्मो संगवारी मन ला मिलत हे।‘
उक्त बातें धमतरी विकासखण्ड के ग्राम संबलपुर से कलेक्टोरेट पहुंचे दिव्यांग गजराज सिंह गोंड़ ने तब कही, जब जिला कार्यालय में आवेदन देने के दौरान जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी को उन्होंने देखा। 52 वर्षीय गजराज ने सभी छायाचित्रों को उत्सुकतावश काफी देर तक निहारा तथा प्रदर्शनी के बारे में उनसे प्रतिक्रिया लेने के दौरान ठेठ छत्तीसगढ़ी में यह बातें कही। उन्होंने बताया कि वह राजस्व विभाग से संबंधित किसी प्रकरण को लेकर आवेदन देने आवक-जावक शाखा पहुंचे थे, जहां पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी दिखाई पड़ी। पैरों से 85 प्रतिशत निःशक्त गजराज ने बताया कि अभी तीन माह पहले ही उन्हें समाज कल्याण विभाग के द्वारा मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्राप्त हुई है। उन्होंने उक्त छायाचित्र प्रदर्शनी लगाने के लिए जनसम्पर्क विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए ऐसी प्रदर्शनियों का समय-समय पर आयोजन किए जाने की बात कही, जिससे सरकार के कामकाज की पहुंच समाज के निचले स्तर पर मौजूद आमजनता तक सुलभ हो सके।
गौरतलब है कि आज से दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन जनसम्पर्क विभाग द्वारा किया गया है जिसमें प्रदेश की योजनाओं व उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। साथ ही कलेक्टोरेट आने वाले आमजनता व फरियादियों को निःशुल्क पुस्तिका, पत्रिका तथा ब्रोशर निःशुल्क वितरित किए जा रहे हैं। इन पुस्तकों में जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन के अलावा आदिवासी हित सबसे आगे, ऐतिहासिक जीत को सलाम शीर्षक से प्रकाशित पुस्तिकाओं के अलावा विभिन्न प्रकार के ब्रोशर बांटे जा रहे हैं जिनमें प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले तीन सालों में संचालित योजनाओं, उपलब्धियों तथा उनके क्रियान्वयन का उल्लेख है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!