तमनार में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं अजीत जोगी का पुतला दहन

तमनार में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं अजीत जोगी का पुतला दहन
दुलेन्द्र पटेल@तमनार 15.9.2019 ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार द्वारा रेस्ट हाउस, बस स्टैंड बस्ती हाई स्कूल ,तहसील कार्यालय,आदर्श चौक होते बरभांठा चौक तक रैली निकालकर बरभांठा चौक तमनार में पूर्व मुख्यमंत्री द्वय रमन सिंह एवं अजित जोगी का पुतला दहन किया गया। लोकतंत्र के हत्यारों को जूता मारो सालो को,जोगी रमन मुर्दाबाद के गगन भेदी नारा गुंजायमान रहा।पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह एवं अजीत जोगी के भ्रष्टाचार के खिलाफ संबोधित करते जमकर नारेबाजी की गई।
ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी पटेल ने कहाकि छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या के मामले में मंतुराम पवार और नागरिक आपूर्ति निगम नान भ्रष्टाचार के मामले में रवि शंकर भट्ट के में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह एवं अजीत जोगी का नाम स्पष्ट हो गया है उक्त मामले मैं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उजागर हुई है कांगेस पार्टी संगठन हमेशा उक्त मामले प्रकरण की जांच की मांग करती आ रही है। राज्य सरकार पर उक्त नेतादेय द्वारा किए जा रहे और अर्नगल बयानबाजी को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार 15 सितंबर 2019 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल के नेतृत्व में रैली निकालकर बरभांठा चौक तमनार में पूर्व मुख्यमंत्री द्वय रमन सिंह एवं अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया।
जिसमे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल,किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिंदार, महिला कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष विद्यावती कुंजबिहारी सिदार, मुकुंदमुरारी पटनायक,माणिक पटनायक, कैलाशगुप्ता, गुलापी सिंदार, बबलू साहु,देवेंद्र शर्मा, प्रेमसिंह सिदार, खिरोद्र नायक प्रभात पटनायक गंगा राम पोर्ते मुरली साहू मानसिंह नायक सीताराम पनचु साहू नरेश ठाकुर लालचंद साहू कमलेश बैरागी राजू साव व अन्य कार्यकर्ता एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,महिला व युवा कांग्रेस,एनएसयुआई, सेवादल विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सैकड़ो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।