
रायगढ़। जिला पंचायत सदस्यो के लिये आज हुए चुनाव मे कांग्रेस ने 7 मे से 6 सीटो पर एकतरफा कब्जा कर लिया है। वही 7 वां सीट के लिये जोरदार संघर्ष चल रहा है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 में कांग्रेस के घनश्याम मनहर और कांग्रेस के ही बैजंती नंदराम लहरे के बीच कांटे का टक्कर चल रहा है। क्षेत्र क्रमांक 8 गुडेली क्षेत्र से श्रीमती तुलसी विजय बसंत ने भाजपा के मीरा धरम जोल्हे को 8 हजार से अधिक व्होट से पराजित किया जबकि क्षेत्र क्रमांक 9 में कांग्रेस के श्रीमती अविका विनोद भाराद्धाज ने भाजपा के श्रीमती बिन्दु भरत जाटवर को 5 हजार से अधिक मतो से पराजित किया है।
वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 से कांग्रेस के

श्रीमती सीता चिंतामणी पटेल ने भाजपा के श्रीमती उषा ज्योति पटेल को 3 हजार से अधिक मतो से पराजित किया।

वही बरमकेला क्षेत्र के 11 में ताराचंद पटेल ने कड़े मुकाबले मे

अजय जवाहर नायक मध्य वही क्षेत्र क्रमांक 12 में

कैलाश नायक ने कांग्रेस के ही वासुदेव यादव को 1460 व्होटो से पराजित किया है। जबकि क्षेत्र क्रमांक 13 में कांग्रेस के ही श्रीमती विलास सारथी ने कांग्रेस के ही कन्हैया सारथी को 1268 मतो से पराजित किया। इस प्रकार से अभी तक 7 मे से 6 सीटो के परिणाम आये है जिसमे से सभी 6 सीट कांग्रेस ने जीती है। वही 7वां सीट कोसीर क्षेत्र मे भी घनश्याम मनहर और बैजंती नंदराम लहरे के बीच कांटे का मुकाबला है।
जीत का श्रेय मंत्री उमेश पटेल कांग्रेस परिवार के सहयोगी कार्यकर्ता एवं समर्थकों का…

ग्रामीण अंचल में ने निराकार पटेल को मतदाताओं का भरपूर प्यार और स्नेह मिला पटेल ने बताएं जीत के पीछे सहयोगी कार्यकर्ता एवं समर्थकों का ही योगदान है जिन्होंने मुझे वोट देकर भारी अंतर से जीत दिलायी। शहीद नंदकुमार पटेल के विधानसभा क्षेत्र में उनके पुत्र कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन में मुझे जनता अपने वोट और सपोर्ट देकर विजयी बनाकर आशीर्वाद दिया, मैं अपने सहयोगी, कार्यकर्ता एवं समर्थक जनता का दिल से आभारी हूँ।
अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा अब शेष…
विधान सभा, नगर सरकार के पश्चात ग्राम सरकार में जिला मे कांग्रेस ने कब्जा जमातें नजर आ रहे हैं जबकि अभी कांग्रेस के गण माने जाने वाले क्षेत्र खरसिया,पुसौर लैलूंगा, के परिणाम आने बाकी है ।वहीं जानकार बताते है कि 25 मे से11-12 जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस ने कब्जा के है अब जिला में कांग्रेस वरिष्ठ के साथ चहेते युवा विधायक मंत्री के साथ बेहतर तालमेल का लाभ

निराकार पटेल को मिलता नजर आ रहा है पार्टी जनों में चर्चा है कि ताजपोशी की औपचारिकता शेष है रह गया है।
कैलाश नॉयक सरिया क्षेत्र से 1468 वोट से जीते
विलाश सारथी लेन्धरा से 1260 वोट से जीते
ताराचंद पटेल बरमकेला 137 वोट से जीते
अविका विनोद भारद्वाज 5000 वोट से जीते
तुलसी विजय बसंत 7000 वोट से जीते
सीता चिंता पटेल 3000 वोट से जीते
घनस्याम मनहर और बैजंती लहरे में कांटे की टक्कर



