
रायगढ़- नगरीय निकाय आम/उप चुनाव 2021 के लिए नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 9 एवं 25 उप चुनाव के मतगणना स्थल कि.शा.पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ में मतगणना 23 दिसम्बर 2021 को उद्घोषक हेतु शा.उ.मा.वि.चक्रधरनगर के प्राचार्य श्री राजेश डेनियल की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए उनके स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पुसौर के प्राचार्य श्री रूपेश कुमार चौधरी मोबा.नं. 96698-33309 की ड्यूटी लगाई गई है।




