कोरोना टीकाकरण तिहार में 58370 लोगों ने लगवाया टीका
कोण्डागांव – जिले में 12 को एक साथ सभी 383 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सभी 576 ग्रामों में कोरोना टीकाकरण तिहार आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुबह 6 बजे से सभी ग्राम पंचायतों में टीकाकरण टीम ने टीकाकरण कार्य आरंभ कर दिया था। इस दौरान सभी नियुक्त नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र में मोर्चा संभालते हुए टीकाकरण कार्य कराया।
इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, शिक्षक, सचिव, मितानिनों, एएनएम, ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सहित सरपंच, पंच एवं गांव के पुजारी, गायता ने भी अपना सहयोग दिया। इसके लिए सभी टीकाकरण दल अपने अपने टीकाकरण केंद्रों में डटे हुए थे। जहां स्व सहायता समूह की महिलाओं, जनप्रतिनिधियों ने लोगों को घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाने का कार्य किया। वही ग्राम पंचायतों में बने डाटा सेंटरों द्वारा गांव गांव में हो रहे टीकाकरण की ऑनलाइन एंट्री की गई ।
टीकाकरण तिहार में शाम 5 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 58370 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में 54448 लोगों का तथा नगरीय क्षेत्र में 3912 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें कोण्डागांव नगर पालिका क्षेत्र में 2271, नगर पंचायत केशकाल में 942 तथा नगर पंचायत फरसगांव में 699 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसके द्वारा 54 ग्रामों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। अंतिम प्राप्त आंकड़ों तक टीकाकरण कार्य जारी था एवं कई सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों से आंकड़ों को प्राप्त किया जाना शेष है ।
सुबह से ही केंद्रों में लगा रहा लोगों के आने का सिलसिला
कोरोना टीकाकरण तिहार को लेकर लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला कई ग्रामों में लोगों की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन द्वारा अन्य जिलों से टीकाकरण दलों को लाकर निर्बाध रूप से टीकाकरण कार्यक्रम को संचालित किया गया। सुबह 10 बजे तक 8000 लोगों ने टीकाकरण करा लिया था। जिससे लोगों का टीकाकरण तिहार के प्रति उत्साह का पता चलता है। सभी केंद्र खुलने के पहले ही केंद्रों में पहुंच रहे थे।
विधायक ने खुद पहुंच करवाया टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण तिहार की अगुवाई करते हुए केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास अधिकरण के उपाध्यक्ष श्री संतराम नेताम ने भी सुबह-सुबह खाल्हेमुरवेण्ड स्थित टीकाकरण स्थल में पहुंचकर देवताओं की स्तुति के साथ टीकाकरण कार्यक्रम आरंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को टीकाकरण कराने के लिए बधाई देते हुए लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी किया।
नोडल अधिकारियों एवं सेक्टर अधिकारियों ने दिनभर किया केंद्रों का दौरा
टीकाकरण तिहार हेतु कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा हर ग्राम पंचायत स्तर पर एक सेक्टर अधिकारी तथा हर तीन गांवों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी। सुबह से ही सभी नोडल एवं सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लगातार टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण कर रहे थे। जिसमें जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा द्वारा सुबह से ही सभी विकासखण्डों में बने टीकाकरण केंद्रों तथा डाटा संग्रहण केंद्रों में जाकर अधिकारियों का निर्देश देने के साथ टीकाकरण के लिए टीकों की व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया। वहीं संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी द्वारा आंदुलबेड़ा एवं उमरगांव टीकाकरण केंद्रों, एसडीएम कोण्डागांव गौतम चंद पाटिल द्वारा तहसीलदार विजय मिश्रा के साथ अनंतपुर, बफना टीकाकरण केंद्रों, एसडीएम केशकाल द्वारा कोहकामेटा एवं अन्य सीमावर्ती ग्रामों का दौरा किया गया ।